हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक के पास बालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
हरिद्वार पुलिस की रविवार देर रात धनौरी के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई जिसके बाद एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बदमाश दो थे, एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हरिद्वार के व्यस्ततम इलाके रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स की दुकान पर पांच हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी की शॉप से बंदूक की नोक पर पांच करोड़ से भी ज्यादा जेवरात लूट लिए थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी।
ज्वेलर्स ने बताया था कि करीब पांच करोड़ से अधिक का माल बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं। पांचो डकैत मोटरसाइकिल व स्कूटी पर आए थे और मात्र 10 मिनट में लूट करके फरार हो गए थे। लुटेरों ने चेहरे पर कोई कोई नकाब भी नहीं पहना था जिसकी वजह से सीसीटीवी टीवी में उनकी तस्वीरें कैद हो गई थीं।
हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबल ने बताया कि लुटेरों की तलाश में पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई है और अलग-अलग राज्यों में उनकी तलाश की गई थी। करीब 15 दिन की मशक्कत के बाद आखिर हरिद्वार में एक बदमाश को आमने-सामने की मुठभेड़ में मार गिराया गया हालांकि उसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा।
उल्लेखनीय है कि इस डकैती के बाद हरिद्वार के व्यापारी वर्ग ज्वेलर्स एसोसिएशन तथा विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन कर हरिद्वार में हो रही लूट और अपराधिक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की थी। पुलिस पर हत्यारा डकैतों को पकड़ने के लिए भारी दबाव था। पुलिस को अभी आंशिक सफलता मिली है जबकि चार अन्य लुटेरे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।