रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दोपहर के 1.18 बजे ईडी की टीम कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची थी। हेमंत सोरेन को रांची के बड़गाईं में दस्तावेजों में हेरफेर करके जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंडरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया।
इससे पूर्व दस वाहनों से सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के साथ ईडी के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे थे, हालांकि ईडी के अधिकारियों की तीन गाड़ियां अंदर गई थी। बाकी गाड़ियों में सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान है, जिन्हें बाहर ही रोक दिया गया था।
पिछली बार की तरह इस बार भी ईडी की टीम हाई टेक्नोलॉजी गैजेट्स से लैस होकर सीएम हाउस पहुंची है। ईडी की टीम की तरफ से आए लोग वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे। मुख्यमंत्री आवास में पहुंचने के बाद ईडी के अधिकारियों ने सीएम से पूछताछ शुरू कर दी थी।
इससे पहले बीते 20 जनवरी को सीएम से ईडी ने उनके आवास पर सात घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने 22 जनवरी दोबारा पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को 27 से 31 जनवरी तक बयान दर्ज कराने को कहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 25 जनवरी को ईडी को अप्रत्यक्ष रूप से पूछताछ के लिए समय देने से इनकार कर दिया था।
फिर 29 जनवरी को सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकने का आरोप लगाया था। हेमंत सोरेन 20 जनवरी को ईडी द्वारा पूछे गये सवालों को तथ्यों से परे और गलत करार दिया था।
साथ ही बजट सत्र की व्यस्तता के बावजूद 31 जनवरी को अपने आवास पर ही बयान दर्ज कराने पर सहमति देते हुए ईडी को ई-मेल भेजा था। अपनी आपत्तियों के साथ ही मुख्यमंत्री ने बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को 31 जनवरी को दोपहर एक बजे अपने आवास पर बुलाया था। पूछताछ को लेकर सीएम आवास सहित रांची शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा हाईकोर्ट में ईडी के खिलाफ दाखिल क्रिमिनल रिट की सुनवाई गुरुवार को सुबह 10:30 बजे होगी। यह सुनवाई हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सूचीबद्ध है।
हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी कल्पना ईडी कार्यालय पहुंची
झारखंड के निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ले गई। इसको लेकर ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार को उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे मिलने अभी ईडी कार्यालय पहुंची।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी संघीय ढांचे पर हमला : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वली सरकार ने देश में संघीय ढांचे की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
खड़गे ने सोरेन की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार विरोधियों को कमजोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय एड का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा किजो मोदी जी के साथ नहीं गया, वह जेल जाएगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघीय ढांचे की धज्जियां उड़ाना है। पीएमएलए के प्रावधानों को कठोर बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना भाजपा की टूल किट का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है। भाजपा की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। हम डरेंगे नहीं, संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।