केंद्र सरकार का काम देश देख रहा है : हेमंत सोरेन

अजमेर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केन्द्र सरकार का काम देश देख रहा है और जवाब भी दे रहा है।

राजस्थान में अजमेर में अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर आए सोरेन ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि देश-प्रदेश के लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चले, यही दुआ है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी अजमेर आते रहे हैं और आगे भी आएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऊपर वाले से क्या मांगना, जो मिला है सब उसी की बदौलत है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस आरोप पर जिसमें झारखंड के मंत्रियों के यहां से नोटों के बंडल मिल रहे हैं, पर सोरेन ने कहा कि ये विपक्ष के लोग हैं, कुछ भी बोल सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मैं धार्मिक यात्रा पर हूं।

अजमेर में सोरेन ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह हाजरी लगाई और मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश करके झारखंड के साथ पूरे मुल्क में खुशहाली एवं भाईचारे के लिए दुआ की। खादिम मुकद्स मोईनी ने चादर पेश कराई और मुख्यमंत्री सोरेन की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।