अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) चिकित्सालय में रेजिडेंट चिकित्सकों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
जेएलएन अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक जयपुर के कांवटिया अस्पताल प्रकरण में अपने साथी रेजिडेंट के विरुद्ध कार्रवाई के विरोध में पिछले तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को जेएलएन के सभी विभागों के रेजिडेंट चिकित्सक दो घंटे के लिए पैन डाऊन हड़ताल पर रहे।
सभी ने चिकित्सालय के मुख्य गेट पर एकत्रित हो नारेबाजी भी की और सभी विभागों के रेजिडेंट ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि शाम तक निलंबन आदेश वापस नहीं लेने पर आने वाले कल से अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
दूसरी ओर जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डा. अरविंद खरे, रेजिडेंट चिकित्सकों के विरोध के बावजूद अस्पताल की व्यवस्था सुचारू होने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि सभी विभागों में वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों को देखने का काम कर रहे हैं। मरीजों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।