पुष्कर। जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी प्रदोष शनिवार सुबह 11 बजे से रामदेवरा जातरूओं के लिए हर साल की तरह निशुल्क भंडारा आईडीएसएमटी कोलोनी अजमेर चुंगी नाके के सामने आरंभ किया गया। समापन भादवा मास शुक्ल पक्ष की दशमी को होगा। रोज सुबह नाश्ता तथा भोजन भंडारे का समय दिन को 10 बजे से 2 बजे तक तथा शाम को 7 बजे से 10 बजे तक रहेगा।
भंडारे के व्यवस्थित संचालन के लिए बनाई गई समिति में एएसआई रामेश्वर लाल, पूर्व पार्षद संजय जोशी, होलिका चौक पुष्कर के ओम प्रकाश पाराशर, सन सेट होटल पुष्कर के संजय दग्दी, वैध महावीर शर्मा, प्रेम बिहारी मंत्री, एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, एडवोकेट पुष्पेन्द्र भाटी, बाबू लाल गुर्जर आदि शामिल हैं।
धाम के उपासक ज्योतिषाचार्य भंवरलाल ने बताया कि भंडारे में जोगणिया धाम पुष्कर के कुछ गिने चुने श्रद्धालुगण अपनी इच्छानुसार भोजन सामग्री दूध, पानी और हलवाई, टेंट आदि की व्यवस्था कर देते हैं। निशुल्क श्रम देकर सेवाभावी श्रद्धालु सारी व्यवस्थाओं को बखूबी निभाते हैं। किसी अन्य से चंदा, दान या सहयोग से यह भंडारा नहीं चलता।
उन्होंने बताया कि मेरी स्वर्गीय मां प्रभाती देवी मेघवंशी सातू बहना बांया सा महाराज बाबूगढ कमला बावडी गंज अजमेर की परम उपासिका थी। उनकी राम सा पीर में गहरी आस्था थी। उन के स्वर्ग लोक पधारने के बाद उनकी यादगार में पुष्कर में एक आवास बनवाया उसका नाम जोगणिया धाम रखा। यहां सातू बहना बांया सा महाराज व बाबा रामदेव पीर की मूर्तियों की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। तब से ही रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भंडारा पुष्कर में जोगणियाधाम पुष्कर परिवार के श्रद्धालुओं की ओर से करवाया जाता है।
जोगणियाधाम पुष्कर में बायां सा महाराज व रामदेव पीर की पूजा के बाद गाजे बाजे के साथ बाबा रामदेव पीर की ध्वजा को अजमेर कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मुकेश धारू ने भंडारे में लाकर ध्वजारोहण से भंडारे का शुभारंभ किया।