उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर में वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त आयुक्त को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मंगलवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की उदयपुर में इंटेलिजेंस इकाई को शिकायत की कि उसके रिसॉर्ट का जीएसीटी दल द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी दावे का लाभ पहुंचाने की एवज में वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त आयुक्त रवीन्द्र जैन आठ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की उदयपुर की इंटेलिजेंस इकाई में पुलिस निरीक्षक डाॅ सोनू शेखावत के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने सत्यापन करने के बाद आज रवीन्द्र जैन को परिवादी से आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनमें एक लाख रुपए के असली और सात लाख रुपए के डमी नोट शामिल हैं।