बारां में कनिष्ठ सहायक एवं दो दलाल रिश्वत लेते अरेस्ट

बारां। राजस्थान में बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक और उसके दो दलालों को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एसीबी की बारां इकाई में परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी की ओर से महिला थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है।

जिस पर महिला अत्याचार पीड़िता को मिलने वाली एक लाख 50 हजार रुपए की राजकीय सहायता जारी करने की एवज में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव के माध्यम से प्रथम किश्त पर 10 हजार रुपए और द्वितीय किश्त पर 10 हजार रुपए सहित कुल 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि सत्यापन के बाद एसीबी की बारां इकाई में पुलिस उपाधीक्षक प्रेमचंद के नेतृत्व में गठित दल ने गुरुवार रात को जाल बिछाकर आरोपी कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा और उसके दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अजमेर : खुद को IRS अधिकारी बताने वाला शोएब खान अरेस्ट