जूनियर डॉक्टरों ने दिया कोलकाता पुलिस आयुक्त को शाम 5 बजे तक बर्खास्त करने का अल्टीमेटम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजे कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंगलवार शाम पांच बजे तक कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को बर्खास्त करने सहित उनकी सभी मांगों को स्वीकार करने का अल्टीमेटम दिया।

आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गोयल को बर्खास्त करने सहित उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती हैं, तो वे उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद शाम तक अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। यह अल्टीमेटम शीर्ष न्यायालय की ओर से आंदोलनकारी डॉक्टरों को आज शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद आया है। बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) से डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है।

डॉक्टरों ने सोमवार देर रात एक बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले सरकार मंगलवार शाम पांच बजे तक हमारी मांगें मान ले, फिर हम काम शुरू करने पर विचार करेंगे, अन्यथा हम अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराएंगे।

चिकित्सकों ने आम सभा की बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए, जिनमें महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देने और कोलकाता पुलिस प्रमुख के इस्तीफे की मांग शामिल है। इसके अलावा, उनकी अन्य मांगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम और उनके दो उप सचिवों का इस्तीफा तथा सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना शामिल है।