चित्तौड़गढ़ में पॉक्सो के आरोपी किशोर ने किया सुसाइड का प्रयास

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के बाल संप्रेषण गृह में गुरुवार को पॉक्सो के एक आरोपी किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंचवटी स्थित किशोर एवं बाल संप्रेषण गृह के वार्डन ने अस्पताल से दी रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2024 से पॉक्सो के मामले में बंद किशोर दोपहर में नहाने के लिए स्नानघर में गया और तौलिये से फंदा लगाकर लटक गया। किशोर बहुत देर तक वापस नहीं आया, तो वार्डन ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह तौलिये के फंदे पर रौशनदान से लटका हुआ था।

पुलिस ने बताया कि उसे उतारकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी जान बचा ली गई। सूचना मिलने पर उपखंड मजिस्ट्रेट बीनू देवल एवं वृत्ताधिकारी विनय चौधरी भी अस्पताल और मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

रिपोर्ट में बताया गया कि किशोर ने एक महीने पहले भी हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि तब संप्रेषण गृह के वार्डन एवं अन्य ने मामले को दबा दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच उपखंड मजिस्ट्रेट देवल करेंगी।