भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने के साई रेड्डी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र

जयपुर। भारतीय किसान संघ का अखिल भारतीय अधिवेशन गुजरात के पालनपुर में शनिवार को के साई रेड्डी को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मोहिनी मोहन मिश्र को महामंत्री बनाया गया।

जयपुर प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि गुजरात के पालनपुर में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन में जयपुर प्रांत के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रांत महामंत्री डॉ.सांवरमल सोलेट ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। जिसमें तेलंगाना से के साईं रेड्डी को अखिल भारतीय अध्यक्ष पद व उड़ीसा के मोहिनी मोहन मिश्र को अखिल भारतीय महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया।

के साईं रेड्डी तेलंगाना के रहने वाले हैं। रेड्डी शुरू से भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रदेय दतोपंत जी ठेंगडी के साथ संगठन स्थापना के लिए देशव्यापी चर्चा के दौरान हुई बैठकों में शामिल होते थे। रेड्डी ने गन्ना किसानों के लिए सड़क से लेकर न्यायपालिका तक संघर्ष का नेतृत्व किया। प्रांत अध्यक्ष कालूराम बांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव के चुनाव से पूर्व एक प्रस्ताव पारित किया गया।