किशनगढ में 11 जनवरी को निकलेगी कलश यात्रा

किशनगढ। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष में 11 जनवरी को श्री राम मंदिर के महंत राम संतोष दासजी महाराज के सान्निध्य में भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

सनातन परिवार मठ मंदिर टोली प्रमुख श्याम सुंदर वैष्णव व पवन जोशी ने बताया कि इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन भी होगा कलश यात्रा 11 जनवरी को सुबह 10:15 बजे श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राम मंदिर तक जाएगी।

सनातन परिवार के डीसी अग्रवाल में बलराज सैनी ने बताया कि कलश यात्रा की जिम्मेदारी निर्मला कुमारी शर्मा, लाजवंती गोयल व अनीता अग्रवाल को दी गई है।

सनातन परिवार भजन मंडली टोली प्रमुख विशाल दुधाणी व मुकेश टेलर ने बताया कि कलश यात्रा के बाद 12 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा व 12:15 बजे भव्य महाआरती राम जन्म स्तुति व राम स्तुति के सामूहिक गायन के साथ होगी।

समरसता टोली के प्रमुख लक्ष्मीनारायण सोनगरा व विनोद धौल ने बताया कि भक्तगण भगवान को अर्पित करने के लिए महाआरती के निमित्त अपने घर से तिल का बना हुआ प्रसाद लाकर श्री राम मंदिर पर बने काउंटर पर अर्पण कर सकेंगे। यही महाप्रसाद भगवान को अर्पित करने के बाद वितरित किया जाएगा।