जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने सोमवार को यहां विधानसभा प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित समारोह में शाम करीब साढ़े चार बजे सराफ को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा सहित अन्य विशिष्ट लोग मौजूद थे। प्रोटेम स्पीकर शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने किया।
मिश्र ने सराफ के साथ सहयोग के लिए तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया है। जिसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉ किरोडी लाल मीणा शामिल है। सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया था।