चंडीगढ़। अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित रूप से थप्पड़ मारने वाली केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जवान कुलविंदर कौर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नौकरी की फिक्र नहीं है।
कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है, मां की इज्जत पर ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान हैं। इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, ताज, तख्त नहीं देखे जाते।
कुलविंदर कौर ने कथित रूप से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना रनौत को उनकी एक पुरानी टिप्पणी को लेकर थप्पड़ मार दिया था, जिसमें रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान 2020-21 में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन पर बैठी महिला किसानों पर सौ-सौ रुपए लेकर धरने पर बैठने का आरोप लगाया था।
रनौत ने घटना के बाद जारी अपने वीडियो बयान में यह टिप्पणी कर फिर विवाद पैदा कर दिया कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है और उसे लेकर कुछ करना पड़ेगा। पंजाब के कई राजनीतिक नेताओं समेत किसान संगठनों के नेताओं ने भी घटना को आतंकवाद से जोड़ने की आलोचना की है।