चंडीगढ़। फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा उन्हें थप्पड़ मारने की पुष्टि की है।
कंगना ने वीडियो में कहा कि उन्हें मीडिया और शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, वह ठीक हैं।उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर जब वह सुरक्षा जांच के दौरान जा रही थी, उसी दौरान महिला सुरक्षा कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
उन्होंने कहा कि जब मैंने सुरक्षा कर्मी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, इसके जवाब में महिला ने कहा कि वह किसान आंदोलन की समर्थक है। पंंजाब में आतंकवाद का माहौल बन रहा है, उसको कैसे रोका जाए।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में तैनात महिला कुलविंदर कौर भी चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर वायरल वीडियो में बोल रही है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि यह धरने पर सभी महिलाएं 100-100 रुपए लेकर बैठी हैं, उस दौरान उसकी मां भी वहीं थी, जिससे वह खफा थीं।
गौरतलब है कि गुरुवार को कंगना रनौत को सुरक्षा जांच के दौरान महिला सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। कंगना ने हालांकि इस मामले में चंडीगढ़ में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके बाद कंगना दिल्ली के लिए रवाना हाे गई।
सीआईएसएफ जवान की गिरफ़्तारी गलत
शंभू बॉर्डर पर आन्दोलनरत किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर कुलविंदर की गिरफ़्तारी को गलत बताया। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कंगना की किसानों, महिलाओं के खिलाफ टिप्पणियां आई हैं, जो लोगों को भावनाएं आहत करने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि वह घटना को सही नहीं ठहरा रहे लेकिन यह पहली घटना नहीं है और लोग राजनीतिज्ञों के खिलाफ अपना गुस्सा निकालते रहते हैं। लेकिन इसमें कुलविंदर कौर को गिरफ्तार करने या कोई कार्रवाई करने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि किसान संगठन इस विषय पर बात करेंगे और कोई फैसला लेंगे।