जयपुर/नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा के करनपुर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शुक्रवार पांच जनवरी 2024 को कराने की मंगलवार को घोषणा की।
आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार करनपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना 12 दिसंबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 19 दिसंबर गुरुवार तक जारी किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन पत्र 22 दिसंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।
आयोग ने कहा है कि इस सीट पर पांच जनवरी को कराए जाने वाले मतदान की मतगणना आठ जनवरी 2024 सोमवार को कराई जाएगी और 10 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। करनपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
सीपी जोशी एवं अरुण सिंह ने राजस्थान में BJP की जीत पर नड्डा एवं शाह का जताया आभार