नई दिल्ली। यूनिसेफ इंडिया ने शनिवार को भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपना नेशनल एम्बेसडर बनाने की घोषणा की।
भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्री ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मलेन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर के रूप में करीना कपूर खान का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उनकी सालों की मजबूत प्रतिबद्धता ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा के काम को आगे बढ़ाने और चलाने में काफी मदद की है।
यूनिसेफ इंडिया ने इस अवसर पर बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत गौरांशी शर्मा (मध्यप्रदेश), कार्तिक वर्मा (उत्तरप्रदेश), नाहिद आफरीन (असम) और विनिशा उमाशंकर (तमिलनाडु) को यंग एडवोकेट्स बनाये जाने की घोषणा भी की। उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ की भारत के साथ भागीदारी का 75 वां वर्ष चल रहा।
करीना कपूर खान 2014 से यूनिसेफ इंडिया की सेलिब्रिटी एडवोकेट थीं और वह बालिका शिक्षा, स्त्री- पुरुष समानता, मूलभूत शिक्षा, टीकाकरण और स्तनपान प्रोत्साहन जैसे विषयों पर काम करती रही हैं।
यूनिसेफ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि करीना कपूर खान उसके साथ मिलकर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, उनके विकास और बालिकाओं को समान अधिकार के लिए काम कर रही हैं।
इस मौके पर करीना ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं, उनके अधिकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। भारत के नेशनल एम्बेसडर के तौर पर यूनिसेफ के साथ अपने इस सफर को जारी रखने पर मुझे गर्व है।
सिंथिया मैककैफ्री ने कहा कि करीना ने हमारे कई राष्ट्रीय और वैश्विक अभियानों का समर्थन करके अपनी ऊर्जा और प्रभाव का परिचय दिया है। वह हमारे चार यंग एडवोकेट्स के साथ यूनिसेफ परिवार में यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एम्बेसडर के रूप में शामिल हुई हैं।