विजय का स्मरण भविष्य की विजय की पूर्व तैयारी है : कमांडर राजावत

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ
अजमेरl कारगिल विजय की कहानियां वर्तमान युवा पीढ़ी को पढ़नी सुननी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अपनी पूर्वजों के बलिदानों की कीमत पर मिली विजय की कहानियां केवल अतीत का स्मरण मात्र नही है बल्कि भविष्य की विविध क्षेत्रों में मिलने वाली विजयों की पूर्व तैयारी भी होती है यह विचार शुक्रवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25वें कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए भारतीय नौ सेना के सेवानिवृत कमांडर जे एस राजावत ने कही उन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी या अग्निवीर जैसी योजनाओं द्वारा मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाकर अपने जीवन को सैन्य प्रशिक्षण से युक्त कर समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में जाने की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में इंजीनियर नवीन शर्मा ने कारगिल युद्ध की विशेषताओं और इसके विशिष्ठ तथ्यों के की जानकारी दी।

पूर्व सैनिकों का सम्मान
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज द्वारा उपस्थित पूर्व सैनिकों का तिलक लगाकर,उपरना भेंट कर तथा पुष्पवर्षा के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया। पूर्व सैनिकों के रूप में पेटी ऑफिसर बी एस रावत,हवलदार देवेंद्र कश्यप,सब लेफ्टिनेंट शैलेंद्र कश्यप,नायब सूबेदार प्रताप सिंह,हवलदार भवानी सिंह ,सूबेदार जयवीर सिंह तथा पेटी ऑफिसर कृष्ण मुरारी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन* करते हुए कार्यक्रम के अंत में अमर जवान ज्योति के प्रतिरूप के समक्ष सभी ने पुष्पार्चन किया।

विद्यालय के कक्षा 9 के भैया कमल सिंह तथा कक्षा 11 की बहिन अक्षिता ने कारगिल विजय के नायकों की कहानियां सुनाई।

विद्यालय की संगीत विषय की आचार्य ज्योति खोरवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों के समूह ने ये शहीदों की जय हिंद बोली और ए मेरे वतन के लोगों गीत से वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।

कारगिल विजय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में 30 भैया बहिनों ने भाग लिए निर्णायक के रूप में पूर्व सैनिक के तीन सदस्यीय दल के द्वारा कक्षा 8 के भैया रितिक को प्रथम,कक्षा 8 की बहिन छवि को द्वितीय तथा कक्षा 6 की बहिन कनिष्का को तृतीय घोषित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।