कर्नाटक के हावेरी में वैन खड़ी ट्रक से टकराई, 13 श्रद्धालुओं की मौत

हावेरी। कर्नाटक में हावेरी जिले के गुंडेनहल्ली में शुक्रवार तड़के एक वैन के खड़ी ट्रक से टकरा जाने से 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना करीब 3:45 बजे उस समय हुई, जब एक वैन राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में वैन में सवार 17 यात्रियों में से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों को हावेरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को आईसीयू में रख गया है।

द्रौपदी मुर्मु ने हावेरी में हुई दुर्घटना पर जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्नाटक के हावेरी जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों के मारे जाने पर शुक्रवार को गहरा दु:ख व्यक्त किया। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि कर्नाटक के हावेरी जिले में हुई बस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 13 श्रद्धालुओं की मौत एक बेहद दु:खद घटना है। मैं इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं। राष्ट्रपति का यह भावपूर्ण संदेश शोकाकुल परिवारों के लिए सांत्वना है और राष्ट्र के सामूहिक शोक को दर्शाता है।