अजमेर की पहली एनएबीएच असेसर बनी कविता लालवानी

अजमेर। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) द्वारा मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की क्वालिटी अधिकारी एवं कोआर्डिनेशन क्लिनिकल सेफ्टी कविता लालवानी को वर्ष 2023 से एनएबीएच असेसर प्रमाणित किया है।

एनएबीएच भारत की गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है, जो स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। गुणवत्ता परिषद द्वारा अजमेर की कविता लालवानी का एनएबीएच असेसर प्रमाणित करने से पूर्व उन्हें एनएबीएच ट्रेनिंग एग्जाम और इंटरव्यू के कठिन दौर से गुजरना पड़ा।

मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने एक सादा समारोह में कविता लालवानी को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित निदेशक सुनील मित्तल, मनोज मित्तल, सीईओ एस के जैन, वाईस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका, एजीएम प्रशासनिक शाजी टी आर, प्राचार्य मित्तल कॉलेज आफ नर्सिंग रविन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल एवं नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक सन्तोष कुमार गुप्ता ने लालवानी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

उल्लेखनीय है कि लालवानी मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में मास्टर डिग्री की दक्षता रखती हैं। उन्हें बीएससी नर्सिंग अध्यापन का भी अच्छा अनुभव है। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को एनएबीएच मान्यता नवीनीकरण का पांचवां संस्करण पाने के लिए गठित टीम में क्वालिटी अधिकारी एवं कोऑडिनेशन क्लिनिकल सेफ्टी कविता लालवानी की अह्म भूमिका रही है। एनएबीएच असेसर बनने वाली कविता लालवानी अजमेर मित्तल हॉस्पिटल से पहली हैं।