खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दी अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी

अयोध्या। खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी के मद्देनजर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा करके हाई अलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के द्वारा अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर पर हमले की धमकी को देखते हुए अयोध्या को अलर्ट करके सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने आगामी 16 और 17 नवम्बर को हमले की धमकी देने वाले ताजा आडियो संदेश के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दिया गया है। इस धमकी के सामने आते ही पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह सतर्कता बरतने की तैयारी शुरू कर दी है।

कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने इस बार अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या पहले से ही कड़े सुरक्षा घेरे में है। अर्धसैनिक बल चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। किसी भी आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिए पुलिस बल तैयार हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आए हैं जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी और अन्य आतंकवादी संगठनों ने अयोध्या में बम विस्फोट और फिदायीन हमले की धमकी दी थी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां हमेशा इन धमकियों को नाकाम करने में सफल रही हैं।

इससे पहले आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जिनकी खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों से ताल्लुकात थे। ये संदिग्ध अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रैकिंग कर रहे थे। इन संदिग्धों की पहचान राजस्थान के शंकर दुहसाद उर्फ शंकर जाजोद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया के रूप में हुई थी।

इन गिरफ्तारियों के बाद एक और आडियो सामने आया था। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी है, लेकिन खालिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से लगातार मिल रही धमकियां सुरक्षा एजेंसियों के लिये चुनौती बनी हुई हैं। इस स्थिति में पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ इस स्थिति का सामना कर रहे हैं।

अयोध्या की क्षेत्राधिकारी ने इस चीज की पुष्टि करते हुए कहा कि अयोध्या में चौदह कोसी और पंचकोसी का मेला मंगलवार शाम को ही समाप्त हुआ है। मेले में पहले से ही विशेष सतर्कता है, इसके लिये केन्द्र और राज्य के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद विवादित वीडियो को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की खुफिया एजेंसियों के लोग होटल, धर्मशाला, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पूछताछ कर रहे हैं। नगर की सीमाओं पर रात में भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फुलपू्रफ है। अब मेला खत्म होने के बाद आतंकियों की धमकी के मद्देनजर अयोध्या को हाईअलर्ट करके पूरी सतर्कता बढ़ा दी गई है।