अजमेर। खण्डेलवाल वैश्य समाज के उद्गम स्थल ग्राम खंडेला-सीकर में बने खण्डेलवाल वैश्य समाज के तीर्थस्थान खण्डेलवाल वैश्य धाम( खण्डेला-धाम) से आरंभ हुई खण्डेला-धाम जागरण भारत रथ यात्रा सुबह 7:15 बजे गोविन्द देव जी का मंदिर जयपुर से मोती डूंगरी गणेश, रामबाग चौराहा, सोढाला, डीसीएम, किशनगढ होते हुए रथयात्रा ने अजमेर में प्रवेश किया। अजमेर में विभिन्न मार्गो से होती हुई रथयात्रा श्रीनगर रोड स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर खंडेलवाल धर्मशाला पहुंची।
समाज के मिडिया प्रभारी अशोक बाजरघान ने बताया कि इस यात्रा के जरिए समाज के तीर्थस्थान एवं कुलदेवी माता के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी जाएंगी। यात्रा रथ में विराजमान समाज के 72 गौत्रों की सभी 37 कुलदेवी माताओं, भगवान गणेश जी, शिवजी, हनुमानजी, कालभैरव, गंगा माता, सरस्वती माता, समाज के संत सुंदरदास जी एवं बलरामदास जी महाराज की नित्य दोनों समय, जहां पर भी होंगे, सभी की आरती कर भोग लगाया जाएगा।
शोभा यात्रा का स्वागत में शहर के खंडेलवाल बंधुओ द्वारा जगह– जगह तोरण तोरण द्वार बनाए एवं पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा के साथ खंडेलवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में नाचते गाते चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए साथ चल रही थीं।
शोभा यात्रा के श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर खंडेलवाल धर्मशाला श्रीनगर रोड अजमेर पर पहुंचने पर खंडेला से पधारे पुरुषोत्तम गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी का सुभाष कूलवाला एवं गौरव माचीवाल, हंसा गुप्ता, आजीवन संरक्षक, ट्रस्टी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष का स्वागत सावित्री कोडीया एवं उषा सांवरिया गोविंद खारवाल उपाध्यक्ष का कालीचरण कोडीया एवं चंपालाल बडगोती, राजेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष का मोहनलाल तमोलिया एवं रेवड़ टोड़वाल, रामकृष्ण की आकड़, महामंत्री का राधेश्याम आंकड़ एवं ओम बंब, गिर्राज केदावत, पूर्व कोषाध्यक्ष का सुरेश कासलीवाल एवं महेश तमोलिया, प्रिंस खंडेलवाल आजीवन ट्रस्टी का रमेश बंब एवं मनोज तमोलिया, हर्षिता खारवाल आजीवन ट्रस्टी का ममता एवं सीता बड़गोती, पार्षद नकुल खंडेलवाल का ओम निर्णीवाल एवं अनिल कुलवाल, पार्षद मनीष सेठी का अनिल भाग्ला एवं भरत खंडेलवाल। यात्रा के साथ पधारे पंडित कोस्तुक शर्मा का स्वागत अशोक बाजरगान एवं राम अवतार की बटवाड़ा ने माला एवं साफा पहनाकर किया।