जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद थे।
इसके बाद इस अवसर पर आयोजित समारोह में खड़गे एवं राहुल गांधी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले राहुल गांधी महारानी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और इसके बाद छात्राओं के साथ स्कूटी पर सफर किया।
राहुल गांधी के सुबह जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर गहलोत ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डोटासरा एवं रंधावा भी मौजूद थे। इसके बाद खड़गे के जयपुर पहुंचने पर गहलोत एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनका भी जोरदार स्वागत किया।
राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय का नया भवन मानसरोवर में बनेगा जहां इसके लिए करीब छह हजार वर्ग गज भूमि आवंटित की की गई है और इसकी करीब 80 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
महिला आरक्षण विधेयक को अभी लागू किया जाना चाहिए : राहुल गांधी