खरगोन : नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में आज नर्मदा नदी में डूबने से इंदौर निवासी एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 18 वर्षीय विक्रम सिंह, उसकी बड़ी बहन 25 वर्षीय मोहिनी और मां 44 वर्षीय उर्मिला की डूब जाने के चलते मृत्यु हो गयी। परिवार इंदौर के अरविंदो अस्पताल क्षेत्र से आज महेश्वर घूमने आया था। वे ‘मंडल खो’ क्षेत्र में घूमने चले गए।

वहां नहाने के दौरान तेज बहाव में विक्रम डूबने लगा, उसे बचाने के लिए उर्मिला और मोहनी भी नदी में कूद गयीं। इस दौरान विक्रम का बड़ा भाई अपने भांजे को गोद में लेकर किनारे खड़ा था। घटनाक्रम की सूचना दिए जाने पर गोताखोरों ने आज शाम तीनों के शव निकाल लिए हैं।

तालाब में डूबने से चचेरी बहनों की मौत

खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में आज शाम तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि ग्राम कातरिया नया नगर निवासी 10 वर्षीय राधा और उसकी चचेरी बहन चंदा (10) की कुंडिया तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि राधा, चंदा और चंदा का भाई कृष्णा मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान तीनों तालाब में नहाने लगे। कृष्णा किसी तरह से बचकर निकल आया और उसने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।