अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह में चादर पेश कर उर्स की सफलता की दुआ मांगी। इस मौके पर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, एसपी चूनाराम जाट एवं मेला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद गौड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा दरगाह में चादर पेश की गई। चादर व अकीदत के फूल पेश कर प्रशासनिक अधिकारियों ने 812वां उर्स शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो इसे लेकर के दुआ मांगी है। कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला प्रशासन ने दरगाह में चादर चढ़ाई है। देश में प्रेम भाईचारा बना रहे और शांतिपूर्ण तरीके उर्स संपन्न हो इसके लेकर दुआ मांगी है।
अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद होकर 24 घंटे ड्यूटी कर रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की तरफ से चादर पेश की गई है और उर्स शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो, सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी ढंग से निभाए से लेकर के दुआ मांगी गई है।
गरीब नवाज की बारगाह में चादर चढाने का क्रम जारी
अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के मौके पर उनकी मजार पर चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है। इस मौके राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच के मार्गदर्शक तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इन्द्रेशकुमार की ओर से 51 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने अजमेर दरगाह में अखण्ड भारत,एक भारत की दुआ के साथ चादर पेश की है। साथ ही इन्द्रेशकुमार ने अपने संदेश में देश को दंगामुक्त, आतंकवाद मुक्त, प्रदुषणमुक्त स्वस्थ वातावरण की भी कामना की।
देश के फिल्मी कलाकारों की ओर से बालीवुड की चादर फिल्म अभिनेता पंकज बेरी की अगुवाई में खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने पेश कराई। उन्होंने पूरे बालीवुड की खुशहाली, फिल्मों की सफलता तथा कलाकारों की सेहदमंदी की दुआ की। शनिवार को रजब की पहली तारीख से उर्स के आगाज के साथ ही आस्ताने शरीफ में चादर चढ़ाने का क्रम चालू हुआ।
ख्वाजा के उर्स में जेब तराशी गिरोह के नौ बदमाश अरेस्ट
अजमेर दरगाह थानापुलिस ने उर्स शुरु होने के साथ ही शनिवार को मोबाइल फोन जेब तराशी की शातिर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करके करीब आठ लाख 50 हजार रुपये के कीमती मोबाइल फोन बरामद किए। थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि उर्स की भीड़ में गिरोह के सदस्यों को पकड़कर उनसे 24 कीमती मोबाइल बरामद किए, जिनका बाजार मूल्य साढे आठ से नौ लाख रुपये के बीच आंका गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली एवं अजमेर के हैं।
उर्स मेला-2024 : प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अजमेर दरगाह चादर पेश