अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां सालाना उर्स एक से नौ रजब तक शानौशोकत से भरा जाएगा।
दरगाह स्थित अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया सैय्यदजादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने गुरुवार को प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने के बाद बताया कि 13 जनवरी को एक रजब के साथ उर्स शुरू हो जाएगा।
बारगाह-ए-हुजूर के दरबार में हम (खादिम समुदाय) खिदमत करते आ रहे हैं और देश दुनियां में अमनोअमान की दुआं करते हैं। यहां अमन, शांति, खुशहाली का माहौल हमेशा बना रहता है। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दरगाह परिसर की व्यवस्था बनाई गई है ताकि अकीदतमंदों एवं जायरिनों के साथ वीवीआईपी चादरों को पेश करने में सहूलियत रहे।
इधर, दरगाह में गरीब नवाज के आस्ताने से आज संदल उतारने का काम हुआ। दरगाह झंडे की रस्म वाले दिन से ही विशेष रोशनी से सराबोर है। क्षेत्र एवं दरगाह में मेले का माहौल बन चुका है।
शुक्रवार तड़के सुबह छह दिनों के लिए जन्नती दरवाजा भी खोल दिया जाएगा। चांद की शाहदत नहीं होने पर दरवाजे को कल ही बंद कर दिया जाएगा और शनिवार को पुनः खोला जाएगा। कल ही दिल्ली महरौली से पैदल मार्च करते उर्स का संदेश देते हुए कलंदर भी अजमेर पहुंच जाएंगे।
कलक्टर ने किया कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण
उर्स मेला-2024 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि उर्स मेला-2024 के दौरान विश्व भर से जायरीन आते है। इनके लिए समस्त व्यवस्थाएं चाक चोबन्द होनी चाहिए। कायड़ विश्राम स्थली के फूड कोर्ट की दुकानों का अवलोकन किया गया। दुकानदारों को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपयोग लेने के लिए पाबन्द किया।
भोजन पकाने में केवल व्यावसायिक सिलेण्डरों का ही उपयोग किया जाए। अस्थाई दुकानों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न कार्य किए गए है। इनकी समीक्षा की गई। सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। हाई मास्क लाईट को नियमित रूप से चालू रखा जाए।
उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए बनाए जा रहे डॉम में की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। मुख्य भवन में सर्दी के अनुसार फर्श पर कार्पेट बिछाने के निर्देश दिए। पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखी जाएगी। नंगे एवं खुले तारों की मरम्मत करने के लिए कहा। शौचालय एवं स्नान घर की नियमित सफाई की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, दरगाह कमेटी के सहायक नाजीम शादाब अहमद एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।