अजमेर। राजस्थान के अजमेर में संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सोमवार को रेजिडेंट चिकित्सक एवं मरीज के परिजनों में विधिवत लात-घूसों के साथ मारपीट होने से माहौल गर्मा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन से उपचारत पीसांगन निवासी 80 वर्षीय प्रेमकंवर की तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में ले लिया गया लेकिन मरीज के बेटे दिलीप और पोते लोकेंद्र की ड्यूटीरत रेजिडेंट चिकित्सक अतुल वशिष्ठ से विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट भी गुत्थमगुत्था, लात-घूसों तक पहुंची और परस्पर कपड़े भी फट गए। किसी तरह बीचबचाव से दोनों पक्षों को अलग किया गया।
परिजनों ने रेजिडेंट चिकित्सक पर अभद्रता एवं फाइल फेंकने का आरोप लगाया। उधर, रेजिडेंट चिकित्सकों ने परिवार वालों के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक डा. नीरज गुप्ता को शिकायत देते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। रेजिडेंट चिकित्सकों के दबाव में अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली थानापुलिस को शिकायत दी है।