रायबरेली के ऊंचाहार में अपहृत सर्राफा व्यापारी के पुत्र का शव बरामद

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में सर्राफा व्यापारी के अपहृत बेटे का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लेने का भी दावा किया है।

पुलिस सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को ऊंचाहार इलाके में एक सर्राफा कारोबारी राकेश के पुत्र शोभित (20) को बहला फुसलाकर दो लोगो ने अपह्रत कर लिया था। उसके बाद आज सुबह शोभित का शव ऊंचाहार इलाके के अंदर प्रतापगढ़ जिले के बॉर्डर के पास से बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार मृतक को उसके परिचित धर्मेंद्र और गुलाब पासी ने यह कह कर अगुवा किया कि किसी विवाह में गहनों का आर्डर लेना है। मृतक परिचित आरोपियों के झांसे में आ गया और उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर चला गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

बाद में आरोपी मृतक की हत्या करने के बाद दुकान की चाभी लेकर सर्राफा दुकान में लूटपाट करने के इरादे से घुस गया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। इसी बीच सर्राफा व्यापारी मृतक का पिता राकेश दुकान की तरफ आ गया, जहां उसने दुकान में अनजान व्यक्ति को देखते ही दुकान बाहर से बंद कर दी जिससे वह आरोपी दुकान में बंद हो गया।

इसी बीच पुलिस को सूचना व अपहरण की तहरीर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया कि मृतक की हत्या कर उसका शव फेंक दिया है।

आरोपियों की निशानदेही पर मृतक शोभित का शव बरामद किया गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आगरा में रील बनाते समय युवक की लोहे के जाल से गर्दन कटकर धड से अलग