प्रयागराज। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना से किन्नरों ने तीर्थराज प्रयाग में बुधवार को हवन-पूजन किया।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) के नेतृत्व में बैरहना स्थित आश्रम में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना लेकर किन्नरों ने यज्ञ किया। पूजन में बड़ी संख्या में किन्रर पीले वस्त्र में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट के सामने खड़े होकर सभी ने आरती उतारी और तिलक लगाकर किन्नरों ने उनके विजय श्री की प्रार्थना भी की।
महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में तिरपाल से निकलकर श्रीराम अपने घर में विराजमान हो गए। ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश को संभालें यही हम सबकी कामना है, देश का विकास उन्ही के नेतृत्व में संभव है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में किन्नरों को पहचान मिली है। भारतीय जनता पार्टी सरकार में किन्नरों के हित की बात की जाती है। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण से देश भर के किन्नर खुश हैं क्योंकि किन्नरों का श्रीराम से बेहद लगाव रहा है।