किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में पानी की टंकी और टावर पर चढ़े युवकों को नीचे उतारा

जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने राजधानी जयपुर के हिम्मतनगर क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन से पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों और एमआई रोड स्थित बीएसएनएल टावर पर चढ़े दो युवकों को मंगलवार को समझाकर नीचे उतारा।

डा मीणा ने इन युवकों को नीचे उतारने के बाद मीडिया को बताया कि एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर विकास विधूड़ी एवं लादू गोदारा जयपुर में पानी की टंकी पर अनशन पर बैठे थे। वह चुनाव प्रचार छोड़ कर मौक़े पर पहुंचे और टंकी पर चढ़कर उनसे बात की। उन्हें भरोसा दिया कि वह हमेशा युवाओं के साथ खड़े रहे हैं और उनसे जुड़े मुद्दों को अंजाम तक पहुंचाते हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को न्याय दिलाने के लिए मैंने पिछली सरकार के दौरान भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधलियों को मुखरता से उठाया। सारे सबूत सरकार को सौंपे लेकिन कार्रवाई करने की बजाय लीपापोती कर बेरोजगारों के साथ कुठाराघात किया गया। मगर हमारी सरकार लगातार नकल माफिया के खिलाफ शिकंजा कस रही है। हमारी सरकार ने पेपर लीक की पुष्टि होते ही ईओ-आरओ भर्ती रद्द की है।

एसआई भर्ती के बारे में युवाओं को भावनाओं को जल्द ही मुख्यमंत्री को अवगत करवाऊंगा। युवाओं को मेरा भरोसा है कि सरकार प्रदेश के युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही उचित निर्णय लेगी। मैं युवाओं की भावना के साथ हूं।

डा मीणा ने बताया कि इसी तरह हिंडौन सिटी की बेटी डिंपल मीणा हत्याकांड प्रकरण को लेकर न्याय की मांग कर रहे दो युवक कल जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल टावर पर चढ़ गए थे और इसकी सूचना मुझे आज सुबह प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होने पर वह दौसा उपचुनाव को छोड़कर स्वयं मौके पर पहुंचा।

दोनों आंदोलनकारी युवाओं से फोन के माध्यम से बात हुई, उसके बाद मैं स्वयं सरकारी क्रेन की सहायता से टावर पर चढ़ा और दोनों युवाओं को साथ लेकर सकुशल नीचे आया और दोनों युवाओं के द्वारा जो भी मांगे रखी गई थी, उन मांगों पर मेरी पूर्ण सहमति है और मैं स्वयं एक-दो दिन में ही मुख्यमंत्री से मिलकर इन युवाओं की मांगों को प्रमुखता से रखूंगा और सौ प्रतिशत पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा, यह मेरा वादा है।