किशनगढ़। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित मार्बल सिटी हास्पिटल एटीएम लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि मामला गत 14 अगस्त को किशनगढ़ में लुटेरे एचडीएफसी बैंक का एटीएम गैस कटर से काटकर चार लाख 73 हजार रुपए लूटकर ले गए।
उन्होंने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए अजमेर और गांधीनगर पुलिस के संयुक्त दल ने गहन जांच के बाद जान मोहम्मद (46), निवासी थाना पीनगवा, जिला नूहं (हरियाणा), साजिद (23) निवासी थाना कामां, जिला डीग (राजस्थान) और राशिद (31) निवासी थाना तिजारा, जिला अलवर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर लुटेरे हैं। इन्होंने दिल्ली, हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने किशनगढ़ एटीएम को लूटना स्वीकार किया है, लेकिन इनसे लूट की रकम बरामद की जानी है। विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने गैस कटर से काटकर एटीएम लूट की वारदात की है। आरोपियों ने बताया कि गैस कटर का हुनर उन्होंने यूट्यूब से सीखा है।