तीन संतान होने का तथ्य छुपाने वाला निर्दलीय पार्षद बर्खास्त

किशनगढ़/अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की किशनगढ़ नगर परिषद के निर्दलीय पार्षद को तीन संतान होने के बावजूद चुनाव लड़ने के आरोप में स्वायत्त शासन विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने आज आदेश जारी करके वार्ड संख्या 57 के पार्षद किशनलाल गुर्जर को चुनाव लड़ने के अयोग्य मानते हुए बर्खास्त कर दिया है।

ओला ने पार्षद किशनलाल गुर्जर के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच में बच्चों की संख्या की गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ने की पुष्टि होने पर उक्त आदेश जारी किए। सूत्रों ने बताया कि बर्खास्त पार्षद पर आरोप था कि उसने नामांकन पत्र में तीन संतान होने के तथ्य को छुपाकर चुनाव लड़ने का नियमविरुद्ध कृत्य किया।