मां भारती रक्षा मंच 23 मार्च को शहीद दिवस पर निकालेगा मशाल रैली

किशनगढ। मां भारती रक्षा मंच के द्वारा शिवाजी नगर स्थित निजी आवास पर मंगलवार शाम आगामी 23 मार्च दिवस पर प्रस्तावित आयोजन को लेकर बैठक रखी गई।

23 मार्च को होने वाले शहीद दिवस पर मशाल जुलूस निकालने व अन्य विषयों पर चर्चा की गई। मशाल रैली आजाद नगर स्थित पार्क से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई कटला बाजार में सम्पन्न होगी।

रैली में मातृशक्ति की ओर से 111 फीट तिरंगा सुसज्जित तौर पर लहराया जाएगा। मां भारती रक्षा मंच की ओर से भारत माता की झांकी व अन्य शहीदों की झांकियां का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

संस्थापक सदस्य संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि इस दिन भगत सिंह वीर सावरकर और राजगुरु के स्वरूप तैयार किए जाएंगे तथा जगह-जगह पुष्प वर्षों से स्वागत किया जाएगा। वहीं 51 मशालें के द्वारा युवा वर्ग अपनी शौर्यता का परिचय देते हुए आगे चलेंगे। भारत माता का स्वरूप घोड़ी पर होगा तथा देशभक्ति गानों से ओतप्रोत वातावरण में यह रैली निकाली जाएगी।

संस्था अध्यक्ष विनय सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। तथा अधिक से अधिक राष्ट्र भक्तों को सम्मिलित होने के लिए आव्हान किया जाएगा। सचिव पवन जोशी के अनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत से 5:30 पर आजाद पार्क से विधिवत रूप से भगवा झंडी दिखाकर की की जाएगी। इस बैठक में सभी ने विचार रखते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालने का संकल्प लिया।

शहीद दिवस की इस बैठक में मुख्य रूप से मां भारती रक्षा मंच के लक्ष्मीनारायण सोनगरा,राकेश सोनी, एस एम पाठक, मंच के अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान, सचिव पवन जोशी कोषाध्यक्ष विनोद झंवर, संजय कोहली, मनोज आर्य, दीपक गोयल, चंद्रशेखर कुमावत, दिनेश कुमार सेन, चंद्रशेखर शर्मा, धीरज सैनी श्री गोपाल लड्ढा, मां भारती महिला मंडल में ममता कंवर रेनू प्रजापत उपस्थित थी।