कोच्चि। केरल में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बेंगलूरु जा रहे एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने पर सोमवार को सुरक्षाकर्मियों को सकते में डाल दिया।
विमान सुबह साढ़े दस बजे निर्धारित प्रस्थान के लिए तैयार हो रहा था तभी सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष में धमकी भरी कॉल प्राप्त होने के बाद उसे वापस स्टैंड पर लाया गया। एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि इसके बाद विमान को आइसोलेशन पार्किंग बे में स्थानांतरित कर दिया गया।
विमान के सभी 139 यात्रियों को उतार दिया गया और गेट नंबर 7 पर सुरक्षा क्षेत्र में वापस भेज दिया गया। इसके साथ ही सामान की दोबारा जांच शुरू हुई जो दोपहर एक बजे पूरी हुई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर इंटरनेट कॉल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।