कोटा बैराज का गेट खोल कर की जा रही है पानी की निकासी

कोटा। राजस्थान के कोटा संभाग में मानसून की दस्तक के बाद पहली बार गुरुवार को कोटा बैराज का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है।

कोटा बैराज के नियंत्रण कक्ष के अनुसार जलग्रहण क्षैत्र से पानी की आवक बढ़ने के बाद गुरुवार को पहले चंबल नदी पर बने जवाहर सागर बांध से करीब चार हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी।

इसके बाद इस पानी के कोटा बैराज में बढ़ती आवक को देखते हुए कोटा बैराज का भी एक गेट खोलकर 3700 पानी की निकासी की जा रही है। इस मानसून सत्र में कोटा बैराज और जवाहर सागर बांध से पहली बार पानी की निकासी की गई है।

सूत्रों ने बताया कि तीसरे पहर तक 854 फीट की भराव क्षमता वाले कोटा बैराज के जल स्तर को 853.50 फ़ीट पर बनाए रखा हुआ है। आवश्यकता पड़ने पर कोटा बैराज से पानी की ओर अधिक निकासी की जा सकती है लेकिन यह जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक पर निर्भर करेगा।

पुलिस हिरासत से भागा बदमाश 4 घंटे बाद अरेस्ट

कोटा के किशोरपुरा थाने से आज सुबह पुलिस प्रहरी को धक्का देकर भागे एक बदमाश को तत्परता से कार्यवाही करते हुए चार घंटे बाद ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गत 24 जून को किशोरपुरा थाने के सीएडी चौराहे पर कबाड़ी की दुकान लगाने वाले कबाड़ी फिरोज की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सद्दाम (18) को गिरफ्तार किया था।हमारे भागीदार-प्रायोजित चश्मे ब्राउज़ करें, https://fakewatch.is हर स्वाद और बजट के हिसाब से कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है

पुलिस हिरासत के दौरान आज लॉकअप में बंद सद्दाम में पेट दर्द होने का बहाना किया। जब संतरी ने उसे बाहर निकाला तो वह प्रहरी को धक्का देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

घटना के समय थाने का ज्यादातर जाब्ता किशोरपुरा में ही स्थित कोटा की मुख्य ईदगाह में ड्यूटी पर तैनात था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक में (शहर) शरद चौधरी ने संतरी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए और फरार बदमाश सद्दाम की गिरफ्तारी पर 11 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस ने कोटा शहर और बाहर निकलने वाले रास्तों पर कड़ी नाकेबंदी कराई। इसी दौरान सद्दाम कोटा में चंबल नदी के पास से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।