कोटा। राजस्थान में कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपहरण की झूठी घटना का एक दिन में खुलासा करके युवक को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि जगपुरा निवासी भोजराज गोचर ने दो जुलाई को थाना रानपुर में शिकायत की कि उसके बेटे सूरज के व्हाट्सएप नंबर से अज्ञात व्यक्ति फोटो भेज रहा है, जिसमें सूरज का मुंह रुमाल से बंधा हुआ और हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं। सूरज को छोड़ने के बदले वह उनसे दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। दुहन ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद एक दिन में ही सूरज का पता लगा लिया और उसे जयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि इंस्टाग्राम एप पर विज्ञापन देखकर सूरज गोचर ने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया, जिसमें वह 40 हजार रुपए हार गया। फिर उसने परिजनों से रुपए प्राप्त करने की योजना क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर बनाई।
उसने कोटा से जयपुर आकर एक छात्रावास में रुककर अपने फोन में टाइमर सेट कर दिया। उसके बाद मुंह को रुमाल से बांधकर हाथ पीछे कर कमरे के बंद गेट के पास लेट कर अपने आप को अपह्रत होना बता खुद के मोबाइल से लिए फोटो पिता के व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर चैटिंग करते हुए दो लाख रुपए की फिरौती मांगी।