कोटा। राजस्थान के कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने आदेश जारी कर निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर एक कार्मिकों को निलम्बित किया है।
बुनकर के आदेशानुसार निर्वाचन कार्य में ड्यूटी होने के बावजूद लापरवाही बरतने पर जिले में रूपवादी के राजकीय प्रावेशिक संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक राजेन्द्र योगी को सिविल सेवा नियम 1958 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए निलम्बित किया गया है।
निलम्बन काल में योगी का मुख्यालय निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पीपल्दा एवं एसडीएम इटावा कार्यालय में रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रसद विभाग के कनिष्ठ सहायक एपीओ
कोटा में जिला रसद कार्यालय में नियुक्त कनिष्ठ सहायक आदित शर्मा को प्रशासनिक कारणों को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखने के आदेश जारी किए हैं। कलक्टर की ओर से जारी आदेशानुसार कनिष्ठ सहायक आदित शर्मा एपीओ के दौरान कलेक्ट्रेट के निर्वाचन अनुभाग में उपस्थिति देंगे।
देवनारायण नगर आवासीय योजना की लाटरी निकाली
कोटा में नगर विकास न्यास की देवनारायण नगर आवासीय योजना के विभिन्न आकार के 730 भूखण्डों की लॉटरी निकाली गई। न्यास की उप सचिव भावना सिंह ने बताया कि इस योजना के 1800 भूखंडो की लाटरी पूर्व में निकाली गई थी जिनके आवंटन पत्र विशेष शिविर आयोजित कर वितरित कर दिए गए थे।
जो आवंटी विशेष शिविर में उपस्थित नहीं हुए, उनके आवंटन पत्र डाक दोबारा भेजे गए हैं। इस योजना के तहत 1 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। लॉटरी प्रक्रिया संपन्न किए जाने के बाद असफल आवेदकों के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर पुनः शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई।