अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को सैनी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल कृष्णा क्लब तोपदड़ा ने जीता। बुधवार को महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता होगी तथा गुरुवार को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी।
सैनी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का जीएलओ ग्राउंड सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला गया। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में फाइनल मैच का टॉस जीतकर कृष्णा क्लब तोपदङा ने फील्डिंग का फैसला कर बलवंता क्लब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए बलवंता क्लब की टीम ने 127 रन बनाए। जवाब में कृष्णा क्लब तोपदङा ने शेष एक ओवर रहते लक्ष्य पूरा कर लिया। मोहित सिंगोदिया मैन ऑफ द मैच और नितिन तंवर मैन ऑफ द सीरीज रहे। इस कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखते ही बनता था। मैच देखने युवाओं के परिवार से महिलाएं और बच्चे भी देखने आए।
महिलाओं व बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता बुधवार को राधा रानी गार्डन गुलाबबाड़ी में शाम को 4 बजे से होगी। कार्यक्रम संयोजक दिलावर चौहान ने बताया कि इसमें कई प्रकार के खेलों का आयोजन कर विजेता को पुरस्कार किया जाएगा। गुरुवार 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा जयंती के दिन विशाल भव्य रैली का आयोजन शाम 4 बजे राधा रानी गार्डन गुलाब बाड़ी से होते हुए अजमेर के प्रमुख मार्गो से होती हुई ज्योतिबा सर्किल अजमेर पर पहुंचेगी।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में चंद्रकांत सैनी, दिलावर चौहान, डॉ जितेंद्र मारोठिया, राजकुमार भाटी, हैमेद सिंगोदिया, जितेंद्र भाटी, प्रदीप कच्छावा, हेमराज खारोलिया, यतिश सतरावला, रोशन सिसोदिया, गौतम ढलवाल, जय भाटी, मनोज भाटी, हिमांशु टांक, रजनीश चौहान, चेतन माली, मुकेश चौहान, लोकेश सैनी, हनी, प्रदीप चौहान, लक्ष्य राज सैनी, मनीष मारोठिया वह मनीष मरोत्या इत्यादि उपस्थित थे।