पाली के बालराई में कुबाज़ी महाराज मंदिर पाटोत्सव व मेले में झलकी आस्था

हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती बालराई स्थित कुमावत समाज के श्री कुबाजी महाराज मंदिर की छठी वर्षगांठ एवं पाटोत्सव पर भव्य मेला भरा। 30 अप्रैल एवं 1 मई को रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मन्दिर की वर्षगाँठ की पूर्व संध्या पर मन्दिर प्रांगन में भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। समाज बंधुओं की ओर से आयोजित इस वर्षगांठ कार्यक्रम में सस्थापक श्रीपति नंदनवनधाम राजपुरा सिरोही के संत श्री गोविंद वल्लभदास महाराज, श्री सुरभि गोलोक महातीर्थ आद्संग सावर कुंडला अमरेली गुजरात के संत बहुला गोपाल सरस्वती आदि संतों के सान्निध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में पाली सांसद पीपी चौधरी, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, आहोर नगरपालिका अध्यक्ष सूजाराम मंडोरा, सरपंच केसाराम कुमावत मौजूद रहे। कार्यक्रम में संत गोविंद वल्लभ दास महाराज ने समाज बंधुओं से शिक्षित होकर एकमत होने का आह्वान किया और हर क्षेत्र में आगे आने और सहयोग करने का भी संकल्प दिलाया। सांसद चौधरी ने भी समाज के हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया व समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कुमावत समाज के पंचों ने मेला समारोह में सभी भामाशाहों, संतगणों और विधायक जोराराम कुमावत का बहुमान किया। विधायक कुमावत ने भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा व संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाप्रसादी के भामाशाह फूलचंद वेलाजी टांक सिंदरू, दिवेल धुप के भामाशाह वरदाराम नरसींग भाटुन्दरा आकदडा, वीडियोग्राफी के भामाशाह मांगीलाल पुनाजी टांक बिरामी ढ़ाणी, टेन्ट व्यवस्था के लाभार्थी कुबाजी महाराज कुमावत समाज सेवा समिति बालराई, लाईट डेकोरेशन के भामाशाह चम्पालाल, प्रकाश कुमार पुत्र रामाजी मेडतिया सिन्दरू, भजन संध्या के भामाशाह लखाराम चमनाजी झोगरा जेतपुरा, साफा हार एवं माला के भामाशाह गुलाबराम वेलाजी खटटीया लुणावा, पानी व्यवस्था के भामाशाह मांगीलाल भुदरजी रोटांगण बालराई, चाय व्यवस्था के लाभार्थी मोहनलाल राजाजी तलैचा लापोद, आरती के भामाशाह बंशीलाल कन्हैयालालजी रोटांगन, आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी गोमाराम पुनाजी मेडतिया बालराई का भी माला साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया।

इस अवसर पर दरगाराम पुनाजी मेवाडा ढोला, वगताराम हिराजी मेडतिया सिन्दरू, मांगीलाल चुनाजी तलैचा बालराई, थानाराम पीराजी सांवलेचा आकदडा, धनाराम मोतीजी रोटांगन, भूराराम भुबाजी मालवीय सांडेराव, गुलाबराम वेलाजी खट्टीया, पुखराज नेमाजी रामीना बालराई, जोधाराम मानाजी रामीना रानी, चुन्नीलाल केसाजी रोटांगन, गोमाराम पुनाजी मेडतिया बालराई, भीखाराम रावजी रामीना गुडिया, रुपाराम अदरिंग मंडोरा, मनाराम दोलाजी मंडोरा इटन्दरा, मंछाराम हिम्ताजी डिंगवा खिमाडा, प्रभुराम मोतीराम चंदोरा आकदडा, भूराराम जसाजी जालोर बालराई सहित अन्य कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष भीकाराम कुमावत रोड़ला और सचिव गुलाबराम रोटोंगन ने सभी का विशाल कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों, भामाशाहों, समिति कार्यकारिणी और आमजन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य नरपत आर्य जालोर और सुरेश मंडोरा ने किया।