कुशीनगर में सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट करने वाले को भेजा जेल

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक पोस्ट का मामला अभी शांत नहीं था कि तमकुहीराज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान राम से जुड़ी विवादित पोस्ट कर दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद संबंधित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदूवादी नेताओं ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद सक्रिय हुई तमकुहीराज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पुलिस ने आरोपी को पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत तमकुहीराज के हरिहरपुर निवासी साजिद खान ने धर्म विशेष के आराध्य के खिलाफ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर दिया। इसके इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों ने भी उल्टे-सीधे कमेंट किए। इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

इसकी जानकारी होने के बाद हिंदूवादी नेताओं में आक्रोश बढ़ गया और एसपी संतोष कुमार मिश्रा तक मामला पहुंचा तो तमकुहीराज पुलिस सक्रिय हुई और पडरौना नगर के बजरंग दल के सहसंयोजक अभिजीत सिंह शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज किया।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर तमकुहीराज अमित शर्मा ने बताया समाज में शांति व्यवस्था बिगाड़ने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर आरोपी ने पोस्ट किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।