जयपुर। राजस्थान में दौसा ज़िले के निवासी एवं एडवोकेट ललित शर्मा को केंद्र सरकार के क़ानून एवं विधि मंत्रालय ने राजस्थान उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार का अधिवक्ता नियुक्त किया है। शर्मा अब केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।
उन्होंने विधि की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से अर्जित की है और वह पिछले 20 वर्ष से राजस्थान उच्च न्यायालय में विभिन्न मामलों की पैरवी कर रहे है। वह न्यायालय की विधि प्रकोष्ठ से भी जुड़े हुए हैं। इस पर बार एसोसिएशन जयपुर और दौसा के वक़ीलों ने शर्मा को बधाई दी है।