लावा ने लॉच किया डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन अग्नि 3

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज अपना नया स्मार्टफ़ोन अग्नि 3 लॉन्च करने की घोषणा की जिसमें पहली बार डुअल डिस्प्ले दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 19999 रुपए है।

कंपनी के प्रोडक्ट प्रमुख सुमित सिंह ने इसे पेश करते हुए कहा कि लावा ने सेगमेंट फर्स्ट डुअल एमोलेड़ डिस्प्ले दिया है। प्राइमरी डिस्प्ले 6.78-इंच 3डी कर्व्ड एमोलेड है जबिक पीछे की तरफ सेकेंडरी डिस्प्ले 1.74-इंच 2डी एमोलेड है, जो रियर कैमरा का उपयोग करके सेल्फी लेने, कॉल अटेंड करने, त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने और म्यूज़िक कंट्रोल, स्टेप्स और कैलोरी ट्रैकर, रिकॉर्डर जैसे कई अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए सही है।

इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300एक्स प्रोसेसर है। ओआईएस के साथ 50एमपी सोनी क्वाड-बेयर प्राइमरी कैमरा, 3एक्स ऑप्टिकल और 30एक्स सुपर ज़ूम के साथ 8एमपी टेलीफ़ोटो कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस· अग्नि 3 के लिए लावा 3 एंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट की गारंटी देता है।

इसमें ईआईएस द्वारा समर्थित 16एमपी का फ्रंट कैमरा शार्प और स्थिर सेल्फी सुनिश्चित करता है। कैमरे उद्योग के सबसे उन्नत एआई सुपर नाइट और पोर्ट्रेट सॉफ़्टवेयर एल्गोरिदम द्वारा भी संचालित हैं।

उन्होंने कहा कि इसको तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया। चार्जर के बिना 8जीबअी रैम और 128जीबी रॉम की कीमत 19999 रुपए है। चार्जर के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी रॉम की कीमत 22999 रुपए और चार्जर के साथ 8जीबी रैम और 256जीबी रॉम मॉडल की कीमत 24999 रुपए है। यह फोन 9 अक्टूबर, 12 बजे से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इसमें 66 वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।