देसूरी/पाली। पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस खनन विकास एवं उत्थान प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ ने कहा कि बाली क्षेत्र विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया हैं और इसके समुचित विकास के लिए उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता राठौड़ सोमवार को देसूरी न्यायालय परिसर में वकील मंडल की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षित व्यक्ति चुना जाना चाहिए। बिना ज्ञान के कोई भी जनप्रतिनिधि अपनी बात सरकार और प्रशासन तक नही पहुंचा पाता हैं।
क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए योग्य एवं कुशल नेतृत्व जरूरी हैं। एक जनप्रतिनिधि को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में अपना ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए एक विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए। अगर उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का अवसर मिला तो वे विश्वविद्यालय खोलने की दिशा में अपने पूरे प्रयास करेंगे।
वकील मंडल के अध्यक्ष जगतसिंह राजावत ने कहा कि न्यायालय परिसर में जनप्रतिनिधियों ने सीमेंट ब्लॉक लगाने की घोषणा की थी। लेकिन पूरी नही हो पायी। इसके अलावा वकीलों के बैठने के लिए छाया का भी प्रबंध नही हैं। उन्होंने कहा कि वकील मंडल उनको जिताने में पूरा सहयोग करेगा।
इससे पहले वकील मंडल के अध्यक्ष जगतसिंह राजावत ने राठौड़ का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। वकील नारायणसिंह ने गणपति का चित्र स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिसरू खान पठान, प्रमोद पाल सिंह मेघवाल का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में वकील मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्रवणसिंह सोलंकी, गजेंद्रसिंह राजावत, चंदनसिंह, राजेंद्र गहलोत, सुरेश दवे, प्रदीप मीणा, देवदत्त सरगरा, यशपालसिंह राव, विक्रमादित्यसिंह पंवार, प्रवीण रावल, श्रीपाल सोलंकी, भवानीसिंह, रमेश कुमार, प्रकाश कुमार, बाबूलाल कुम्हार, मुकेश पुरी सहित पदाधिकारी व सदस्य, कांग्रेस के नेमाराम चौधरी, किशोर भाटी, शंकर देवड़ा, अल्ताफ राजा आदि मौजूद थे।