सदन में पेपरलैस प्रक्रिया के सुचारू संचालन में सहभागी बनें विधायक : देवनानी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सदन में पेपरलैस व्यवस्था में विधायकों को सह‌भागी बनने का आग्रह करते हुए कहा कि आईपैड का सुचारु संचालन कर विधायक विधानसभा की पेपरलैस व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए।

देवनानी ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए सदन में विधायकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए तकनीकी सहायक मौजूद हैं। विधायकों को आवश्यकता होने पर तकनीकी मदद सदन में ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सदन के सदस्यों को एक जानकारी देनी है कि विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलैस बनाने के लिए नेवा परियोजना लागू की गई है। इसके तहत सभी माननीय सदस्यों की सीटों पर आईपैड भी स्थापित किए गए हैं।

सदन की गरिमा तथा उपकरणों की सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्देश है कि प्रत्येक सदस्य अपनी फेस आईडी से उपकरणों को लॉक नहीं करें तथा ना ही एपल आईडी उसमें प्रविष्ठ करें। ऐसा करने से उपकरणों का विधान सभा सचिवालय द्वारा संधारण करना असुविधाजनक हो जाएगा।

उन्होंने सदन में कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान हॉटस्पाट प्रयुक्त कर नेवा की ई-बुक के अतिरिक्त अन्य कोई वैबसाइट सर्फ नहीं करें। आईपैड का कैमरा ऑन कर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं करें। किसी प्रकार का ऑडियो सदन में प्ले नहीं करें। आईपैड पर नेटवर्क तथा चार्जिंग केबल के द्वारा हो रही है। अतः चार्जिंग केबल को अनप्लग्ड नहीं करें। आईपैड की सेटिंग्स में भी परिवर्तन नहीं करें।

देवनानी ने कहा कि नेवा पर प्रयुक्त लॉगिन का पासवर्ड यदि बदलें तो विधायक स्वयं याद भी रखें। यदि विधायक को पासवर्ड याद ना रहे तो नेवा के तकनीकी अधिकारियों की मदद से इसे रिसेट करवा सकते हैं। विधायक द्वारा आईपैड में लॉगिन करने पर उनकी उपस्थिति भी दर्ज होती है।

सदन में विधायक की सहायता के लिए तकनीकी कार्मिक उपलब्ध है। आवश्यक होने पर विधायक उनकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आईपैड के माध्यम से पेपरलैस विधान सभा हेतु आप और हम सभी जो प्रयोग कर रहे हैं उसमें सभी का सहयोग वांछनीय है।

वासुदेव देवनानी एवं भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में किया NeVA सेवा केन्द्र का शुभारंभ