अलवर। राजस्थान में रविवार को अलवर शहर के बीचों बीच स्थित राज ऋषि महाविद्यालय के आसपास शाम को एक तेंदुआ देखा गया।
इसकी पुष्टि स्वयं सरिस्का प्रशासन ने की है और उन्होंने चेतावनी जारी करके सुबह घूमने वालों को अंधेरे में न आने की सलाह दी है। सूत्रों ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से सरिस्का का दल सुबह इस तेंदुए की तलाश करेगा।
अलवर शहर सरिस्का के बफर जोन में आता है और बफर जोन में कई बार भूरा सिद्ध के पास बाघ भी देखा गया है। शहर के बीच के हिस्से में यहां देर रात वाहनों का आवागमन रहता है। लिहाजा वह सड़कों पर जाकर किसी पर हमला न कर दे इसलिए आसपास पुलिस के और वन्य जीव अधिकारी लगाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार आज शाम को राज ऋषि कॉलेज के आसपास कॉलोनी की महिलाएं कॉलेज के खेल ग्राउंड में घूमने के लिए गईं। तब उन्हें तेंदुआ सड़क पार करता दिखा। उन्होंने इसकी सूचना पास में ही एनसीसी कैडेट और वन अधिकारियों को दी।
इसकी सूचना जैसे ही सरिस्का के अधिकारियों को मिली, क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे और उन्होंने रात के अंधेरे में उसके रास्ते में पगमार्ग देखें। पगमार्क देखने के बाद उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह पगमार्क तेंदुए के ही हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि हो सकता है कि वह तेंदुआ कभी पहले कभी आया हो।