तखतगढ़ (पाली)। बीते आठ सालों से तखतगढ़ राजयोग केन्द्र में प्रशिक्षण ले रही ब्रह्माकुमारी उषा बहन अब 30 जून को अपने जन्मदिन पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जीवन समपर्ण करेगी। ब्रह्माकुमारी उषा बहन के जीवन के समपर्ण को लेकर 2 जुलाई को तखतगढ़ में समारोह को लेकर शोभायात्रा निकलेगी।
तखतगढ़ के भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी राजयोग केन्द्र से प्रारम्भ होकर कुन्देश्वर महादेव मन्दिर से मैन बाजार होते हुए भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी राजयोग केन्द्र पहुंचेगी। तखतगढ़ के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आयोजित समारोह की अध्यक्षता राजयोगी राज ऋषि तपस्वी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई करेंगे। जबकि विशेष अतिथि जालोर की राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी रंजु दीदी होगी।
समारोह में विशेष अतिथि हरिपुरी महाराज हेममठ, कवलां एवं युवाचार्य अभयदास महाराज तखतगढ़ होगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रतापसिंह बिठिया (दूध डेयरी चेयरमैन पाली), ललित रांकावत अध्यक्ष नगरपालिका तखतगढ़ एवं मनोज नामा उपाध्यक्ष नगरपालिका तखतगढ़ होगे। राजयोग केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन व संचालिका शोभा बहन समर्पण समारोह के आयोजन को लेकर पत्रिका वितरण करने में जुटी हुई है।
ब्रह्माकुमारी उषा बहन जीवन परिचय
महाराष्ट्र प्रांत के नागपुर जिले के आरोली निवासी पिता कंठीराम तुकाराम नान्हे एवं माता दुर्गा कंठीराम नान्हे के दांपत्य जीवन में 30 जून 1989 को उषा बहन का जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई नागपुर में हुई। बीए तक पढ़ी उषा बहन के दो भाई हैं।