चौरसियावास में ब्रह्माकुमारी के शिव वरदान भवन में लिफ्ट का शुभारंभ

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चौरसियावास रोड स्थित शाखा द्वारका नगर शिव वरदान भवन में गुरुवार स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय संचालिका डॉक्टर राजयोगनी शांता बहन ने फीता खोल कर नई लिफ्ट का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मधुवन निवासी बीके नरेंद्र भाई की कलाई पर दीदी ने रक्षा सूत्र बांध कर मुख मीठा कराया। सेवा केंद्र के भाई बहनों को राखी बांधी। सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा परमात्मा इस धरा पर प्रजापिता ब्रह्मा के अवतरित हो पांच विकारों से हमारी रक्षा करते हैं और काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को जीतने की शक्ति प्रधान करते है और पवित्र बनने की विधि बताते है। पवित्र प्रेम भाई बहन में होता है इसलिए यह त्यौहार मनाया जाता है।

कार्यक्रम के शुभारंभ में ज्योति बहन ने दुपट्टा उड़ाकर दीदी का स्वागत किया। बीके योगिता ने सभी आत्मस्मृति का तिलक लगाया। बीके काजल बहन ने मधुवन से आए संदेश को पढ़कर सुनाया। बीके इंदिरा बहन और बीके संचिता बहन ने ईश्वरीय प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम के अंत बीके रूपा बहन ने व्यसन मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई। बीके सूजान भाई ने गीत की प्रस्तुति दी।