राजधानी जयपुर, अजमेर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बरसात

जयपुर। राजस्थान में पिछले दो दिन में हल्की बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हुई हैं और शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बरसात हुई जिससे दिन के तापमान में कमी आई। अजमेर में बारिश से ठिठुरन बढ गई। दिनभर कोहरे का सा आलम बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर शहर एवं आस पास के क्षेत्रों में रुक रुक कर दिन भर हल्की बरसात का दौर जारी रहा जिससे तापमान में कमी आने से ठंड में बढोत्तरी हुई।

मौसम विभाग ने चौबीस घंटों में अजमेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई हैं हालांकि शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश के दौर में कमी आयेगी जबकि कोटा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है। 29 दिसंबर से पांच-सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने तथा अगले तीन-चार दिनों तक घना कोहरा भी छाया रहने की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटों में नीमकाथाना में सर्वाधिक 30 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह अजमेर के पीसांगन एवं पुष्कर 20-20, सीकर के दांतारामगढ़, रामगढ शेखावतन, झुंझुनू के चिड़ावा एवं पिलानी, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, चूरु, चूरु के रतनगढ़, हनुमानगढ़ के भादरा आदि क्षेत्रों में दस मिलीमीटर वर्षा हुई।

इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आई और सबसे कम 5़ 4 डिग्री सेल्सियस चुरु में दर्ज किया गया। इसी तरह जैसलमेर में 9़ 6 डिग्री सेल्सियस न्यूतम तापमान रहा जबकि शेष लगभग सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इस दौरान पर्यटन स्थल माउंट आबू में 11़ 4 एवं जयपुर में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इस बारिश से प्रदेश में फसलों को फायदा पहुंचेगा जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान हैं।