अजमेर में रसद विभाग ने जब्त किए 11 घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर

अजमेर। रसद विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर शुक्रवार को जयपुर रोड़ स्थित विभिन्न व्यावसायिक दुकानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पाए जाने पर 11 सिलेण्डर जब्त किए।

जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि जयपुर रोड़ स्थित मनोज मिष्ठान भण्डार मीरशाअली से 2, अण्डे का ठेला सुरेश कुमार मीरशाअली से एक, आर्या टी स्टॉल घूघरा घाटी से एक, वाईएन फास्ट फूड घूघरा घाटी से 2, यश टी स्टॉल एमडीएस चौराहा से एक, श्रीदेव बड़ा पाव एमडीएस चौराहा से 2 एवं श्रीदेव मिष्ठान भण्डार कांकरिया से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए।

उन्होंने बताया कि इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव, राहुल वेदवाल, सोनल गर्ग एवं मुकेश कुमार बुगालिया शामिल रहे।