अजमेर में रसद विभाग ने जब्त किए 17 घरेलू गैस सिलेण्डर 

अजमेर। रसद विभाग के जांच दल ने घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर अजमेर शहर एवं किशनगढ़ क्षेत्रा में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान के तहत बुधवार को 17 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए।

जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि बुधवार को अजमेर शहर में परबतपुरा बाईपास विकास नगर स्थित सतनाम बैकर्स से 2, जैन मन्दिर के पास आदर्श नगर स्थित जय भोले टी स्टॉल से एक, गढ़ी मालियान जोन्सगंज स्थित बालाजी टी स्टॉल से एक, डीएवी स्कूल के सामने दिल्ली वाला ढ़ाबा से एक तथा माखुपूरा टेम्पो स्टेण्ड के पास फूड जोन से एक घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किया गया। जांच दल द्वारा अजमेर शहर में जब्त 6 घरेलू गैस सिलेण्डर कार्मिक गुलाब गैस एजेन्सी अजमेर की सुपुर्दगी में रखवाए गए।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार जांच दल द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र में भी घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग कि सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 11 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इसमें महेश नगर किशनगढ़ स्थित श्री स्वीट्स एण्ड नमकीन से एक, व्यापारी मोहल्ला मदनगंज स्थित बिस्मिल्ला होटल से 3, व्यापारी मोहल्ला मदनगंज स्थित नेशनल एग सेन्टर से 2, अग्रसेन बिहार स्थित दा रॉयल कैफे से एक एवं कृष्णापुरी स्थित श्री अन्नापूर्णा मिष्ठान भण्डार से 4 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। जांच दल द्वारा जब्त 11 सिलेण्डर के.जी.एन. एचपी गैस सर्विस किशनगढ़ की सुपुर्दगी में रखवाए गए।

इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी मीना कुमारी, प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव, राहुल वेदवाल एवं मुकेश बुगालिया रहे।