अजमेर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रयोजनार्थ मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना, अभाव अभियोग का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्देशीय नियन्त्रण कक्ष की स्थापना जिला निर्वाचना कार्यालय कलेक्ट्रेट में की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि यह नियन्त्रण कक्ष आचार संहिता लागू होने से 8-8 घण्टे की तीन पारियों में क्रियाशील है। नियन्त्रक कक्ष का टोल फ्री नम्बर 1800-1800-177, 1800-1800-277, 1800-1800-377 है।
आमजन इन नंबरों के जरिए सम्पर्क कर चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं आचार संहिता उल्लघंन सम्बन्धी शिकायत भी कर सकते है। जिला नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अपूर्वा पोरवाल प्रोटोकॉल अधिकारी है।
संदिग्ध से सवा दो किलो सोना एवं नकदी जब्त
अजमेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को नगर निगम के नजदीक चूड़ी बाजार के व्यस्ततम क्षेत्र में एक संदिग्ध से दो किलो 365 ग्राम सोना एवं नकदी जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के चलते सघन जांच के दौरान एक संदिग्ध तानिस अरोड़ा (31) निवासी विजयनगर अमृतसर पर पुलिस की निगाह पडी। पूछताछ और तलाशी में आरोपी के पास से 2.365 ग्राम सोना साथ ही 1 लाख 72 हजार की नकदी भी बरामद की गई।
आरोपी दोनों के साक्ष्य एवं प्रमाण नहीं दे पाया। पुलिस ने अवैध मानते हुए सोना एवं नकदी जब्त कर ली तथा आला अधिकारियों के साथ आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया। पुलिस के अनुसार संभवतः आरोपी चूड़ी बाजार के नजदीक सर्राफा नया बाजार में सोना बेचने आया था। पुलिस उसे पूछताछ में जुटी है।